Have a great day |
खुद को लाइट महसूस करने का सबसे आसान तरीका है, खुद को हर बातो से फ्री कर देना। जितना ज्यादा आप खुद को हर बातो से फ्री कर दोगे यानि मोह, क्रोध, अहंकार, लोभ, छोटी छोटी बातो में चिंतित हो जाना, छोटी छोटी बातो में डर जाना, ये सभी आदते आपको अंदर से भारी महसूस करवाती है और भारी वस्तु कभी उड़ नहीं सकती इसलिए हल्का बने और रोज उड़े।
0 Comments