हैप्पी महाशिवरात्रि 2020 |
परमात्मा शिव जो परम कल्याणकारी है, जिन्हे हम बड़े प्यार से बिल्व पत्र, धतूरा , राख, दूध, दही, शहद यानि जो भी हमारे पास है उनको हम बड़े प्यार से अर्पित करते है और शिव हमारे परमपिता जिसे हम भोलानाथ कह कर भी पुकारते है, सब कुछ बड़े प्यार से स्वीकारते है क्यों की उनकी हमसे किसी वस्तु विशेष की चाह नहीं है, वो तो हमे बस निर्विकारी रूप में देखना चाहते है तो आइये आप और हम मिलकर इस बार सच्ची शिवरात्रि मनाये। इस बार अपने परम कल्याणकारी पिता को अपनी कमी, कमजोरी, अपने अवगुण , दोष चढ़ाकर खुद को अच्छे गुणों और संस्कारो से सजाये और सच्ची शिवरात्रि मनाये।
आप सभी को महाशिवरात्रि की पदमापद शुभकमाये एवं शुभभावनाये।
0 Comments