Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समय जाने से पहले कुछ जरुरी बाते जरूर समझ ले।

समय जाने से पहले कुछ जरुरी बाते जरूर समझ ले।
मित्रो समय का चक्र चलता ही रहता है , समय कहो या वक्त ये बस उसी का हुआ है जिसने इसे समझा है , जाना है बाकि सबके लिए तो आज नहीं कल करते करते समय कब उनका चला गया यह वह भी नहीं समझ पाए और जब समझे तब बहुत देर हो गई।
यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो मेरा आपको यह सुझाव है की आप आने आज नहीं कल करेंगे ये सोच अपने दिमाग से निकाल दे , कोशिश करे शुरुआत आज से करने की क्यों की जो भी कल आएगा वो आज बनके ही आयेगा इसलिए बहुत देर हो जाये , आपके हाथ से समय का पहिया घूम जाये उससे पहले ये जरुरी बात जरूर जान ले।
Image result for samay images
  1. जो भी लक्ष्य आपने साधा है उसे पाने की कोशिश आज से ही करे।
  2. खुली आँखों से जो भी सपने देंखे उसे पाने की यानि पूरी करने की कोशिश अवश्य करे। 
  3. अपने सेहत का पूरा ध्यान दे। 
  4. धन कमाने में इतना ज्यादा भी व्यस्त ना हो जाये की अपनों के लिए समय न रहे। 
  5. अपने माता - पिता को जरूर इज्जत दे क्यों की उन्होंने अपनी पूरी उम्र आपको दी , अपने इच्छाओ को त्याग कर आपकी इच्छा पूरी की। 
  6. कुछ आसान योगा , एक्सरसाइज , टहलना अपने सेहत को अच्छा रखने के लिए जरूर अपनाये। 
  7. पानी भरपूर पिए। 
  8. अच्छी नींद ले। 
  9. क्रोध , अहंकार , तनाव छोड़े क्यों की इसका बुरा असर सबसे पहले आपके शरीर पर पड़ता है। 
  10. धन मिले या न मिले खुश जरूर रहे , क्यों की धनि लोग आपको बहुत मिलेंगे लेकिन खुश लोग बहुत कम मिलेंगे। 
  11. जितने चीजे ( वस्तुए ) आपके पास है उसमे खुश रहना सीखे , ये जीवन का मूलमंत्र है। 
  12. कुछ वस्तुए ( सामान ) आपके पास नहीं है तो उसके लिए परेशान न हो , और अपने परिवार वालो को भी परेशान मत करे क्यों की खुशी जैसा कोई खुराक नहीं है। आपकी सांसे चल रही है इतना बहुत है क्यों की उसी के चलते आप में जीवन है , उस जीवन का शुक्रिया जरूर करे। 
अंत में मै बस इतना कहना चाहूंगी की इस दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जिनके पास आपके पास जितना है उनके लिए वो सब बस एक सपना है। वो लोग बहुत कुछ पाने के लिए परेशान नहीं है , बस आप जितना पाना चाहते है। उनके लिए आपकी लाइफ स्टाइल , भरपूर खाना , परिवार , रिश्ते ये सब कुछ एक सपना है। आप शुक्रिया करे उस ईश्वर का जिसने आपको ये सब कुछ दिया है इसलिए आप सच्चे अर्थ में धनवान है। 

Post a Comment

0 Comments