इस दिवाली कुछ नवीनता लाये , कुछ नया सींखे।
दिवाली आ गई है सभी ने अपने घर की साफ सफाई करनी शुरू कर दी ,सभी के घर साफ भी हो गए होंगे। दिवाली का दिन जैसे जैसे नजदीक आता है जो भी घर में फालतू सामान है घर से बाहर कर दिए जाते है , घर के कोने कोने से सफाई कर दी जाती है ताकि घर नया लगे और सुन्दर दिखे। नए सामान लाये जाते है , सभी के लिए नए कपडे , मिठाइयाँ ली जाती है। यहाँ तक कि मिठाईया एक दूसरे को दिया भी जाता है कितना कुछ हम और आप करते है इस दिवाली के अवसर पे।
मैंने अपने पापा को यह भी कहते सुना था कि दिवाली के दिन पढ़ने बैठ जाओ आज जो पढ़ेगा वो पुरे साल अच्छी पढाई करेगा। यानि कुछ मैसेज , अच्छा इन्फॉर्मेशन अपने दिमाग में डाल दे ताकि पुरे साल कुछ अच्छा सीखते रहे ,है ना ये अच्छी बात।
आइये इस दिवाली को कुछ खास बनाये , इस दिवाली को यादगार बनाये , आइये इस दिवाली कुछ नवीनता लाये , घर के कोने कोने के सफाई के साथ अपने मन के कोने भी साफ करे, अपने मन को स्वच्छ बनाये , इस दिवाली कुछ नवीनता लाए। कुछ नया सिखे।
यदि कोई पुरानी , दुःख देने वाली बात मन पे छप गई है तो उसे मन से निकाल दे। उसे बार बार याद न करे , याद कर के दुःखी न हो, बीती बातो को डिलीट करे। इस दिवाली खुद को बदले , जीवन को सकारात्मक बनाये।
कुछ नई आदते डाले। आने वाले साल में क्या अचीव (हासिल ) करना है उसकी प्लांनिग करे। सेहत को कैसे फिट रखना है, हेल्थ को हैल्थी बनाये। कुछ नया क्या सीखना है , सबका लिस्ट बनाये , फिर एक एक टास्क को सिद्ध करे।
कहते है जैसा लक्ष्य वैसा लक्छण , यदि संकल्प सिद्ध करना है तो लक्छण भी हाई क़्वालिटी के रहे इसका ध्यान रखे।
बस सामान खरीदना , शॉपिंग करना ही दिवाली मनाना नहीं है समझदारी लाये खुद के लिए और फिर अपने परिवार के लिए। इस दिवाली कुछ नवीनता लाये ,कुछ नया करने का वादा करे , फिर वादा निभाने का वादा करे। बुराइयों को निकल फेंके , अच्छाइयों के दिये जलाये। अच्छे संस्कार बनाये। अच्छे संस्कारो को जीना शुरू कर दे। इस दिवाली कुछ नया करे , खुश हो कर करे। जी भर कर जीये।
खुद को गार्बेज ट्रक मत बनाये , इतने सालो से जो कूड़ा (क्रोध, अहंकार , ईर्ष्या , लोभ ) अपने मन में लिए चल रहे है उसे बाहर निकाल फेंके और फिर दिये के ज्योत जैसा अच्छे संस्कारो का दिया जलाये (आत्म ज्योत ) जलाये। अपने विचारो में कुछ नवीनता लाये , इस दिवाली को कुछ खास बनाये।
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामना।
0 Comments