Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सही जीवन सफर के लिए कुछ नियम

सही जीवन सफर के लिए कुछ नियम -

सभी चाहते है की उनका जीवन सफर अच्छा और खुशियों से भरा हो, ख़ुशी और प्रेम पर सबका अधिकार है, यही दो जीवन  के ऐसे अमूल्य धन है जिसे पाने के लिए मनुष्य न जाने क्या क्या करता है। यदि प्रत्येक मनुष्य थोड़ा सयंम-नियम अपना ले तो ख़ुशी और प्रेम उसके अंतर्मन के खजाने है जो बड़ी आसानी से मिल जायेंगे साथ ही सफलता के रास्ते भी उसे आसानी से मिलने लंगेगे, बस जरुरत है खुद को कुछ अच्छे मार्गदर्शन देने की रास्ते तो खुद उसे मिलने लगते है। 

आइये कुछ ऐसे नियम बनाये जिससे जीवन सफर सुरक्षित बने।  

1.सुस्ती, आलस्य जैसे चोर जो हमारे अंदर छिपे है उसे बाहर निकाले। 

2. अपने अंदर के विल पावर को हमेशा मजबूत करे। 

3. दुर्व्यसन की गन्दी आदतों से दूर रहे। 

4. सभी को सहयोग देते रहे, हर रोज कुछ नया सीखते रहे। 
5.अच्छे, पॉजिटिव विचारो से खुद को रोज चार्ज करे। 
6. निगेटिव विचारो के स्पीड ब्रेकर को न आने दे। 
7.अपने शरीर को हमेशा तंदुरुस्त बना के रखे , हैल्थी रहे और हैप्पी रहे।  
8. तनाव से और नकारात्मक विचारो वाले लोगो से दुरी बना के रखे यदि नकारात्मक लोग आपके संपर्क में है भी तो उनका प्रभाव स्वयं पर न पड़ने दे, स्वयं के सकारात्मक व्यव्हार का प्रभाव उन पर पड़े। 
9. पास्ट, बीते हुए कल को ज्यादा मत सोचे। 
10. समय के महत्व को समझे। 

Post a Comment

0 Comments