Have a great day ahead |
आपके अंदर की दुनिया बहुत विशाल है, बाहर की दुनिया में वो सब कुछ है जो आप देख सकते है, बाहर की दुनिया में सब कुछ दीखता है, ये आप पर निर्भर करता है की आप कितना सब कुछ समझ सकते है या नहीं, पर आपके अंदर जो कुछ भी है वो बहुत विराट है , विशाल है और अद्भुद है।इसलिए अंदर की दुनिया को ज्यादा से ज्यादा रिइन्वेन्ट करे, बेहतर बनाये, यही आपको अपार सफलता देगी।
0 Comments