वेलकम 2020 |
Welcome ( वेलकम ) 2020 :-
2019 के अद्भुत विदाई का समय आ गया। अब 2019 को हम सभी अलविदा कह कर 2020 में स्वयं को ले जायेंगे। दोस्तों जीवन खट्टी मीठी यादो का सफर है। कभी ख़ुशी कभी गम जीवन के अनोखे हिस्से है। कभी रूठना कभी मनाना , कभी खुद में ही खो जाना ये सब तो चलता रहा है और चलता रहेगा।
बहुत हुआ किसी के प्रभाव में जीना और किसी के अभाव में जीना चलिए कुछ नया सोचते और करते है वरना ये जिन्दगी है दोस्तों हम आगे बढे या न बढ़े पर ये बढ़ती रहती है बिना अपना एक पल भी जाया किये।
क्या करे इस नव वर्ष की ये नव वर्ष स्वयं के लिए अद्भुद बन जाये और हम खुद को शाबाशी दे पाए।
- सबसे पहले खुद को माफ़ कर दे जो भी गलती जाने, अनजाने में हुई उसके लिए खुद को माफ़ कर दे ताकि की मन आपका हल्का हो जाये।
- कोई भी ऐसी आदत जो आपको नुकसान पंहुचा रही है उसके लिए संकल्प ( थॉट, Thought ) करे की इस आदत को अभी से छोड़ना है ताकि 2020 सुकून भरा रहे।
- उन लोगो को भी माफ़ कर दीजिये जिसने जाने अनजाने में आपका दिल दुखाया।
- उन लोगो को इसलिए भी माफ़ कर दीजिये ताकि आपका मन शांत रहे, आपका हर दिन सुकून से बीते।
- एक ऐसी आदत जरूर अपनाये जिससे आपका स्वास्थ अच्छा रहे, जैसे सुबह उठकर एक्सरसाइज करना या फिर वाकिंग करना आदि अपनी सुविधा अनुसार।
- अपने परिवार को समय अवश्य दे क्यों की ये वही है जो हमेशा आपका अच्छा चाहते है।
- आपके परिवार के लोग हैल्थी रहे इसके लिए उन्हें अवश्य प्रेरीत करे।
- हैल्थी डाइट, हैप्पीनेस, एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाये।
- हर रोज खुश रहे।
- अपने मुकाम को हासिल करने के लिए जो भी प्रयास करे दिल से करे।
- जो भी मिला या फिर जिसके हक़दार आप बने उसके लिए आप ईश्वर का शुक्रिया जरूर करे
- क्रोध, अहंकार, ईर्ष्या, लोभ इन सब से मुक्त होकर खुद को हल्का बना ले क्यों की ये बुरी आदते सुनने में शायद नार्मल लगे लेकिन आपको अंदर से नुकसान बहुत पहुँचाती है इसलिए इन सबसे फ्री हो जाये।
- सुख दो, सुख लो इस फार्मूला को अपना ले।
0 Comments